दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए 24 अप्रैल को मनाए गए पंचायती राज दिवस का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस दिन प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे, जहां उन्होंने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की थी।
ललन सिंह के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में कहा था कि “पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा।” मंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया था क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को यह पता चले कि भारत आतंकवादियों के सामने झुकने वाला नहीं है और वह जवाबी कार्रवाई करेगा।