प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटो पर बीजेपी की जीत का दावा किया है। उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के लोकसभा चुनाव को लेकर क्लस्टर प्रभारी जगदीश देवडा आज खरगोन में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवडा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहना था की बीजेपी की बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार केन्द्र में बीजेपी सरकार बनेगी। बीजेपी की कार्यकर्ताओ पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में लग गये है। देश ही नही पूरे विश्व में मोदी जी ने भारत का नाम रोशन किया है। भारत को विश्व गुरू बनाने और 2047 में विकसित भारत के मोदी के लक्ष्य परिकल्पना को पूरा करना है।
भोपाल में मंत्रालय में आग को लेकर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा का मानना था की यह टेक्निकल दृष्टि से आग लगी या अन्य कोई कारण से इसकी समुचित जांच कराई जा रही है। इस पर राजनीति करना उचित नहीं है। इधर कांग्रेस छोडकर लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीजेपी में आने पर देवडा का कहना था की कांग्रेस के दिग्गज नेताओ में अब पार्टी से अरुचि हो गई है। इसीलिए सुरेश पचौरी सहित सभी वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हुए है। और भी कोई नेता आयेगा उसका हम स्वागत करेंगे। बैठक में बीजेपी के संगठन मंत्री अजय जामवाल, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, युवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ निशांत खरे, खरगोन लोकसभा के संयोजक विधायक बालकृष्ण पाटीदार भी महत्वपूर्ण बैठक में मौज