रीवा, 21 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़े’ के तहत आज रीवा में ‘नमो युवा मैराथन’ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने हिस्सा लिया और युवाओं को प्रोत्साहित किया।
सैकड़ों युवाओं ने इस मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ की शुरुआत से पहले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े में कई अलग-अलग तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं।
यह मैराथन लोगों को यह संदेश देने के लिए आयोजित की गई है कि हर किसी को सुबह उठकर अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सुबह जल्दी उठना बहुत ज़रूरी है।इस अवसर पर बीजेपी के सभी प्रमुख पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मैराथन में शामिल युवाओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला।