* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई समिट में एमपी के युवा ने रचा कीर्तिमान
* 65 से अधिक देशों के 500 इन्वेस्टर्स के बीच हासिल किया मुकाम
12 जनवरी 2023, भोपाल। ‘ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।’ इकबाल का यह शेर देवाशीष अवस्थी पर एकदम फिट बैठता है। मध्य प्रदेश के देवाशीष ने अपना अधिकांश समय शिक्षा में निवेश किया है। वे, ‘देवाशीष करंट अफेयर्स अपडेटेड प्राइवेट लिमिटेड इंडिया’ के फाउंडर, डायरेक्टर हैं। देवाशीष की काबिलियत को पहचानकर मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। देवाशीष, यूथ एंटरप्रेन्योर, डिजिटल एजुकेटर के तौर पर यहां शामिल हुए हैं। इससे पहले देवाशीष, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी शामिल हो चुके हैं।
देवाशीष ने किया नवाचार : देवाशीष अवस्थी शिक्षाकाल से ही नवाचार के पक्षधर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही एजुकेशन डेवलपमेंट के क्षेत्र को चुना। अब वे, ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से गरीबों को सस्ती, उत्कृष्ट शिक्षा देने के मॉडल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसा मॉडल बनाया है, जिसके तहत कम फीस में शिक्षा प्रदान की जा सकती है। देवाशीष बताते हैं कि अगर शिक्षा के ऑनलाइन सेक्टर पर कोई बिजनेस प्लेयर या सरकार इन्वेस्टमेंट करे तो हर गरीब को सस्ती और सुलभ शिक्षा हासिल हो पाएगी।

65 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हैं भाग
मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में 11 और 12 जनवरी 2023 को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हो रही है। समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग ले रहे हैं। इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास और राजनयिक भी शामिल हो रहे हैं।
देश दिग्गज उद्योगपति पहुंचे
समिट में कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल सहित भारत के 500 से अधिक प्रमुख उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, वस्त्र, रसायन, सीमेंट, खाद्य प्र-संस्करण, रसद, पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, सेवाओं आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपतियों भी यहां भागीदारी कर रहे हैं।
देवाशीष के नवाचार को विदेशियों ने भी सराहा
देवाशीष ने समिट में पहुंचे कई विदेशी डेलीगेट्स से चर्चा की। उन्होंने अपने मॉडल को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने की कार्ययोजना भी अन्य पार्टिसिपेंट्स को बताई। यहां आए डेलीगेट्स ने देवाशीष के आइडिया को काफी पसंद किया।


