छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले से सटी मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर बहने वाली धसान नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण बढ़ गया है. इसके चलते, लहचूरा बांध के 7 फाटक खोल दिए गए हैं. हरपालपुर नगर के पास स्थित इस पहाड़ी बांध से 2.50 मीटर ऊंचाई के गेट खोलकर 84,600 क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है.
निचले इलाकों में अलर्ट, प्रशासन मुस्तैद
जलस्तर बढ़ने के कारण यूपी और एमपी दोनों राज्यों का प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. लोगों को नदी, उसके आसपास के निचले क्षेत्रों और टापुओं से दूर रहने की समझाइश दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम या नजदीकी थानों से संपर्क करने की सलाह दी गई है. लहचूरा बांध का भराव क्षेत्र यूपी और एमपी दोनों राज्यों में फैला है, और इससे सटे गांवों को भी सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. चरवाहों और मछुआरों को विशेष रूप से नदी से दूर रहने को कहा गया है. बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन हर समय मुस्तैद है.