छतरपुर।बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने जन्मदिन पर *हाथरस की घटना पर दिया बडा बयान* ,मैने कभी नही सुना जूता पहनकर सतसंग किया जाता है ,जो घटना घटी वह दुभाग्यपूर्ण है ,ऐसी जगह से लोगो को बचना चाहिए ,जो अपने लोगो की सुरक्षा न कर पाये ,वही उनके जन्मदिन पर उनकी अपील लोगो ने मानी जितनी भीड आना थी उसमे कमी आई ,वही उन्होने सनातन धर्म के लिये छोटी छोटी पैदल यात्रा निकालने की बात कही ,उन्होंने शादी के बारे फिर चर्चा छेंडते हुये कहा कि वह जल्द शादी करेगेबाईट -धीरेंद्र शास्त्री -कथावाचक