छतरपुर। छतरपुर के मोटे महावीर मंदिर में श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा की। नौगांव की बेटी सोफिया कुरैशी को उन्होंने भारत का गौरव बताया।पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सोफिया ने साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से किसी मायने में कम नहीं हैं।
उन्होंने सरकार से हर गांव और कस्बे में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया।बागेश्वर बाबा ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती से निकली सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना में अपनी कार्यशैली से एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि बिना लड़ाई के जीत का जश्न सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है।
सेना की तैयारियों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सेना भर्ती से ज्यादा जरूरी तैयारी है। उन्होंने प्रत्येक गांव और कस्बे में युवाओं को प्रशिक्षण देने की वकालत की। उनका कहना था कि जरूरत पड़ने पर गांव-गांव के नौजवान सीमा पर जाकर देश की रक्षा कर सकें। महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने बाबा के विचारों का समर्थन किया।बाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम