नोएडा। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) ने एक बार फिर बयान देकर हलचल मचा दी है। उनके बयान का कई स्थानों में विरोध शुरू हो गया है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि जो महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं और माथे में मांग भरती हैं उन्हें देखकर लगता है कि उनकी रजिस्ट्री हो चुकी है। जबकि जो महिलाएं मंगलसूत्र नहीं पहनती और मांग नहीं भरती हैं तो उन्हें देखकर लगता है कि यह प्लाट अभी खाली है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान नई दिल्ली के पास नोएडा में चल रही कथा के दौरान सामने आया है। (Khali Plot)