बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विदेश से एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने अनुयायियों और आम जनता से सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक जानकारियों से सावधान रहने की अपील की है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसी किसी भी जानकारी को आगे बढ़ाने से पहले बागेश्वर धाम या स्थानीय प्रशासन से उसकी पुष्टि जरूर करें. ऐसा करने से किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी और सनातन धर्म की छवि भी खराब नहीं होगी.
उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म हमेशा से उज्ज्वल रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे बागेश्वर धाम के बारे में किसी भी गलत या भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें.