भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद और भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब पार्टी लाइन से अलग बात कहते नजर आ रहे हैं। दिग्गी ने बुधवार को कहा कि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे उन्होंने आगे कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती तो हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बजरंग दल में बैन लगाने की बात कही थी। लेकिन मध्य प्रदेश में अब पार्टी को हार का डर सता रहा है। माता मंदिर चौराहे पर अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे दिग्गी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की। हिंदू राष्ट्र के बयान पर कमलनाथ की घेरने की बीजेपी की कोशिशों पर दिग्विजय बोले, ‘कमलनाथ जी का बयान मीडिया ने गलत तरीके से बताया है। कमलनाथ ने कभी इस बारे में बात नहीं की, जो आप लोग और भाजपा कह रही है। और भ्रष्टाचार के बीच है। जब देश में हिंदुओं का बहुमत है तो भाजपा यह क्यों कहती है कि हिंदू धर्म खतरे में है।


