Thursday, July 3, 2025
HomestatesChhattisgarhDirt wont spread in Mungeli during lockdown Safai Didi takes charge of...

Dirt wont spread in Mungeli during lockdown Safai Didi takes charge of cleanliness | mungeli – News in Hindi

मुंगेली. पूरे देश के साथ मुंगेली (Mungeli) जिले में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन (Lock down) किया गया है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में हैं, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी और सफाई मित्र नगर को स्वच्छ बनाए रखने में जुटे हुए हैं ताकी शहर में गंदगी न फैले और शहर की सभी गलियां और वार्ड साफ-सुथरी रहे और बीमारी फैलने का खतरा न हो. वहीं मुंगेली नगर पालिका के सफाईकर्मी और कर्मचारी गंदी नालियों की सफाई, वार्डों की गलियों में दवाओं का छिड़काव और शहर को सैनिटाइज करने का भी काम कर रहे हैं.

शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंगेली नगर पालिका और लोरमी नगर पंचायत

के सफाईकर्मी और सफाई दीदी शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह से ही अपने सफाई कार्यों में निकल जाते हैं. पूरे शहर के साथ-साथ अस्पताल में भी साफ-सफाई करते हैं. वहीं सफाई दीदी शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर  कचरा कलेक्शन करते हैं. सुबह और शाम दिन में दो बार ये काम किया जाता  है. शहर की सफाई कार्यों में जुटी ये सफाई दीदी सभी नगरवासियों से घरों में ही रहने की अपील भी कर रही हैं.

सफाई दीदीअनुसूईया ने कहा कि हम सब आपके लिए सड़कों पर हैं, आप देश के लिए घरों पर ही रहें जिससे इस महामारी को हम सब हरा सकें. वहीं नागरिक भी सफाईकर्मियों के जज्बे को सलाम करते हुए

इनके काम की तारीफ कर रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा कार्य में जुटी इन सफाई मित्रों का लोरमी के वार्ड नम्बर 5 सहित कई वार्डों में तिलक और माला पहनाकर सम्मान किया गया.

कलेक्टर ने भी की तारीफ

मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने सबसे जरूरी है स्वच्छता का ध्यान रखना. ऐसे में हमारे सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में  खासकर मुंगेली और लोरमी में सेवाएं देने वाले सभी सफ़ाईकर्मियों का कार्य बहुत सराहनीय है. वहीं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने जाने वाली सफाई दीदी की तारीफ करते हुए कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि इन सभी के प्रयासों से शहर के वार्डों गलियों में साफ-सफाई रखने में सफल हुए है. इन सभी की जितनी तारीफ की जाए कम है. वही मुंगेली नगर में सैनिटाइजर और दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है जिससे संक्रमण की संभावना को खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़ें: 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100