नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से जारी तेज बारिश ने आफत मचा दी है, जिसके चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम में देखने को मिला, जहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
कल दिनभर दिल्ली की सड़कों पर जलभराव और घंटों का ट्रैफिक जाम रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी मौसम का असर दिखा, जहां छह उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा।
गुरुग्राम में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। यहाँ 90 मिनट में 103 मिमी और पिछले 12 घंटों में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शहर की सड़कें दरिया बन गईं, गाड़ियाँ पानी में तैरती दिखीं और कई इलाकों में लोगों के कमर तक पानी भर गया। बिगड़ते हालात को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने सभी निजी और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ (WFH) करने का आदेश दिया है। लगातार बारिश और जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।