छतरपुर , शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने ग्राम पंचायत पठापुर अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नारायणपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला नारायणपुरा में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर सीईओ ने सख्त रुख अपनाया।प्राथमिक शाला में कुल 5 शिक्षक पदस्थ पाए गए, जिनमें से 2 शिक्षक सीएल (अवकाश) पर थे। शाला प्रभारी मोहनलाल मिश्रा निरीक्षण के दौरान तंबाकू खाते हुए पाए गए। उनकी टेबल पर तंबाकू और चूने की डिब्बी भी मिली। इसके अलावा यह भी पाया गया कि वे बच्चों को हिंदी विषय पढ़ा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद छात्रों का हिंदी स्तर बेहद कमजोर है।
इन गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने शाला प्रभारी मोहनलाल मिश्रा को निलंबित किए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। वहीं प्राथमिक शाला में पदस्थ दो शिक्षिकाएं वंदना गुप्ता एवं संजू चौरसिया निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाई गईं, जिस पर दोनों को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी करने के निर्देश दिए गए।
माध्यमिक शाला नारायणपुरा के निरीक्षण में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। हालांकि सीईओ ने शाला की शैक्षणिक एवं भौतिक व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा कक्षों की दीवारों पर महापुरुषों की तस्वीरें, देश-प्रदेश के नक्शे लगाने और बच्चों के सीखने-सिखाने से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए शाला प्रभारी को निर्देशित किया।सीईओ ने स्पष्ट किया कि शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।