Israel Hamas War Latest Updates: दुनिया की कोई भी जंग सिर्फ हथियारों से नहीं जीती जा सकती. युद्ध में विजय के लिए एक साथ कई मोर्चों पर लड़ना होता है. ऐसा ही मौजूदा समय में इजरायल हमास की जंग में हो रहा है. दोनों युद्ध सिर्फ हथियारों से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इस जंग को एक साथ चार मोर्चों पर लड़ा जा रहा है.
युद्ध के 4 मोर्चे
– पहले मोर्चे पर जमीनी जंग लड़ी जा रही है, दोनों तरफ से हमले जारी हैं.
– दूसरे मोर्चे पर हमास-इजरायल के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है.
– तीसरे मोर्चे की बात करें तो दोनों तरफ से प्रोपेगैंडा वॉर जारी है.
– जबकि चौथे मोर्चे पर कूटनीतिक जंग चल रही है.
कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं
इन चारों ही मोर्चों पर इजरायल और हमास पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं, कोई भी एक कदम पीछे हटने को तैयार नहीं है. ये बात अलग है, कि जमीनी जंग में हमास पर इजरायल भारी पड़ रहा है, लेकिन हमास जुबानी जंग और प्रोपेगैंडा में किसी तरह पीछे नहीं है. ये आतंकी संगठन प्रोपेगैंडा वीडियो के जरिये अरब देशों का समर्थन तो हासिल कर ही रहा है. साथ ही सैन्य और आर्थिक मदद भी उसे मिल रही है.
इजरायल के सैनिक हमास के उन अड्डों पर अटैक कर रहे जहां हमास के आतंकी छिपे है. इसीलिए sniffer dogs का सहारा भी लिया जा रहा है. हमास आतंकियों ने गाज़ा में टनल का पूरा जाल बिछा रखा है. इन्हीं सुरगों में हमास के आतंकी छिपे है. हमास ने गाजा में ढाई हजार से ज्यादा सुरंगों का नेटवर्क बना रखा है. इन्हीं सुरंगों की मदद से हमास ने इजरायली सेना की नाक में दम कर रखा है.
‘हमास आतंकियों को खोजो और मारो’
इजरायल के सैनिक उन घरों, इमारतों की तलाशी भी ले रहे हैं, जिन्हें इजरायल एयरस्ट्राइक में पहले ही तबाह कर चुका है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इजरायल को लग रहा है कि हमास के आतंकी इनमें छिपकर ही हमला कर सकते है. इजरायल ने अब गाज़ा में ढूंढों और मारो रणनीति अपनाई हुई है. यानि हमास आतंकियों को खोजो और मारो.
इसमें कोई शक नहीं है कि इजरायल की सेना हमास से ताकतवर है, लेकिन गाज़ा आतंकियों का गढ़ है. उन्हें वहां की conditions का अच्छे से पता है. जिसका वो फायदा भी उठा रहे है. हमास के आतंकी जमीन के नीचे बनी सुरंगों से निकलते हैं और इजरायल की डिफेंस फोर्स पर हमला करते है.
अब तक 8,796 फिलिस्तीनी मारे गए
हमास आतंकी सिर्फ जमीन पर ही नहीं, समुद्र में भी बेहद ताकतवर है. हमास आतंकियों के पास अपने Torpedo है, जिसका इस्तेमाल आतंकी समंदर से हमला करने में कर रहे है. जिसमें इजरायल को नुकसान हुआ है. 27 दिन की इस जंग में अबतक 1400 इजरायली और 8,796 फिलिस्तीनी मारे गए है. इजरायल के हमलों में 20 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल है और 3600 फिलिस्तीनी बच्चे इस जंग की भेंट चढ़ चुके हैं.
इस जंग ने दुनिया को भी दो हिस्सों में बांटा दिया है. मिडिल ईस्ट के देश इजरायल को ही इस जंग का कसूरवार ठहरा रहे है. वो फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है. लेकिन इजरायल ने ठान लिया है, जबतक हमास का खात्मा नहीं करेंगे तब तक नहीं रूकेंगे.
दोनों में प्रोपेगंडा वॉर जारी
हथियारों से अलग इजरायल-हमास के बीच एक जंग ऐसी भी है, जिसमें एक दूसरे को खुली धमकी और चेतावनी दी जा रही है. ये जुबानी जंग है, इसमें एक तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu हैं, तो दूसरी तरफ आतंकी संगठन हमास. ये जुबानी जंग युद्ध के शुरुआत से ही जारी है.
हमास के खिलाफ प्रोपेगैंडा WAR में इजरायल ने 7 अक्टूबर के नरसंहार के समय एक हमास आतंकी को पकड़ा था, अब इस आतंकी का वीडियो जारी किया है. वीडियो में आतंकी दावा कर रहा है कि उसे और उसके साथी आतंकियों को इजरायल में घुसकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हत्या करने का आदेश मिला था. आतंकी बता रहा है कि अगर वो सामने दिखने वाले किसी इजरायली को जिंदा छोड़ देते तो हमास कमांडर उनके परिवार को मारते.
इजरायल नहीं आ रहा झांसे में
प्रोपेगैंडा वीडियो, दुश्मन को युद्ध में हराने की रणनीति का हिस्सा है. इस रणनीति पर हमास भी बराबर काम कर रहा है. हमास आतंकियों ने दबाव में आकर अबतक 4 बंधकों को रिहा किया है, इनमें दो बंधक बुजुर्ग महिलाएं थीं. इसके बाद प्रोपेगैंडा के तहत हमास ने तीन इजरायली बंधक महिलाओं का वीडियो जारी किया था.
इस वीडियो में बंधक महिलाएं एक कमरे में दीवार के सहारे बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. महिलाएं इजरायली प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu पर गुस्सा हैं. इनका कहना था कि प्रधानमंत्री, हमास की कैद से इन्हें क्यों नहीं रिहा कराते. इसके लिए अगर फिलिस्तीनी बंधकों को छोड़ना पड़ता है तो उन्हें छोड़ दें. हमास ने इस वीडियो के जरिये इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन Netanyahu ने इसे हमास का प्रोपेगैंडा बताया था.
ऐसे 3 पाले में बंट गई दुनिया
हम आपको बताते हैं कि इस जंग ने कैसे दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है…पहले बताते हैं कि हमास के साथ कौन कौन से देश खड़े है. इनमें Iran, Turkey, Russia, Qatar के नाम शामिल हैं. ये वो देश है जो खुलकर फिलिस्तीन और हमास का समर्थन कर रहे है. यमन का हूती, लेबनान का हिजबुल्लाह और सीरिया का अल नुसरा फ्रंट भी हमास आतंकियों का समर्थन कर रहा है.
दुनिया के कई ऐसे देश हैं जो सिर्फ कूटनीतिक तौर पर हमास को समर्थन दे रहे हैं. इनमें Bolivia, Egypt, Jordan, Saudi Arabia, UAE और Pakistan है.
इजरायल के साथ दुनिया के कौन-कौन से देश हैं, इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूक्रेन और यूरोपियन यूनियन के देश है. इसके अलावा दुनिया में कई ऐसे देश भी है जिन्होंने इजरायल-हमास जंग को लेकर neutral रूख अपनाया है. इसमें भारत, चीन समेत कई देश है.
मुस्लिम देशों ने नहीं सुनी ईरान की
जंग के बीच 22 अरब देशों ने एक आपात बैठक की थी. जिसमें ईरान ने इन देशों से कहा था की अरब देशों को एकजुट होकर इजरायल पर आर्थिक अटैक करना चाहिए. ईरान ने इन देशों से अपील की थी कि इजरायल को हो रही तेल सप्लाई रोकी जाए. लेकिन ईरान की इस बात पर अरब देश ही दो हिस्सों में बंट गए थे.
Source link