शहडोल, मध्य प्रदेश: शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। लेबर रूम के अंदर दो साथी इंटर्न महिला डॉक्टरों, शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी ने मिलकर डॉक्टर शिवानी लाखिया पर हमला कर दिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने शिवानी के साथ जमकर मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए, बाल खींचे और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद, पीड़ित डॉक्टर शिवानी लाखिया ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।