नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) नए चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रति भड़ास निकालने से आखिरी वक्त तक पीछे नहीं रहे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए डेलावेयर से वाशिंगटन तक वायु सेना के विमान से आने का जो बाइडेन का आग्रह नामंजूर कर दिया.
बाइडेन 1973 से 2009 तक डेलावेयर के सीनेटर रहे
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अनुरोध खारिज करते हुए कहा कि बाइडेन (Joe Biden) को वाशिंगटन तक अपने अपने खुद के विमान से आना चाहिए. बाइडेन 1973 से लेकर 2009 तक डेलावेयर के सीनेटर रहे हैं. इसके बाद वे 2009 से 2017 तक ओबामा प्रशासन में अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहे हैं.
ओबामा ने ट्रंप के लिए भेजा था सरकारी विमान
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस रवैये पर इसलिए उंगली उठाई जा रही है कि जनवरी 2017 में ओबामा प्रशासन ने नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के लिए वायु सेना का विमान न्यूयॉर्क तक भेजा था. ऐसे में लोग कह रहे हैं कि ट्रंप का यह फैसला नैतिकता के खिलाफ है.
बाइडेन के शपथ ग्रहण में ट्रंप शामिल नहीं होंगे
जो बाइडेन (Joe Biden) बुधवार को शपथ ग्रहण के लिए वाशिंगटन पहुंचे तो ट्रंप (Donald Trump) की ओर से व्हाइट हाउस ने एक 20 मिनट का फेयरवेल वीडियो जारी किया. जिसमें ना तो अगले राष्ट्रपति का नाम लिया गया और ना ही उन्हें जीत के लिए बधाई दी गई. ट्रंप इस शपथ समारोह में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. हालांकि उपराष्ट्रपति माइक पेंस समारोह में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Donald Trump राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद कहां जाएंगे, राजनीति में आगे क्या करेंगे?
बेटे को याद कर रोने लगे जो बाइडेन
शपथ से पहले भाषण देते हुए जो बाइडेन (Joe Biden) अपने मृत बेटे और डेलावेयर को छोड़ने को लेकर रोने भी लगे थे. बेटे को याद करते हुए बाइडेन ने कहा, ‘मुझे बस एक चीज का मलाल कि वो यहां नहीं है.’ जो बाइडेन ने कहा, ‘आपका अगला राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ होने पर मुझे गर्व है. मैं हमेशा डेलावेयर का गौरवान्वित बेटा रहूंगा. मेरा परिवार और मैं वाशिंगटन के लिए रवाना हो रहे हैं. हम लोग उस सौम्य महिला से भी मिलेंगे जो देश की उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी.’
LIVE TV


