Wednesday, July 16, 2025
HomeThe World'Don't Be A Bunker Boy': 'Black Lives Matter' protestors rally against Donald...

‘Don’t Be A Bunker Boy’: ‘Black Lives Matter’ protestors rally against Donald Trump| ‘बंकर में मत छिपो’, प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप से कहा-आप हमारे राष्‍ट्रपति नहीं

न्‍यूयॉर्क: अमेरिका में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों ने मियामी स्थित डोनाल्‍ड ट्रंप के गोल्‍फ रिजॉर्ट का घेराव किया. सैकड़ों प्रदर्शनकारी ‘Black Lives Matter’ आंदोलन के पक्ष में नारे लगाते हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ तख्तियां लिए हुए थे, जिनमें लिखा था- आप हमारे राष्‍ट्रपति नहीं है. कई लोगों ने कहा कि ट्रंप के खिलाफ वोट देकर इनको सत्‍ता से बाहर करो. इसी तरह एक अन्‍य बोर्ड पर लिखा था- कि बंकर ब्‍वॉय मत बनो. इसका आशय इस बात को लेकर था कि पिछले दिनों जब वाशिंगटन में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे तो कुछ समय के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप को सुरक्षा के लिहाज से व्‍हाइट हाउस में बंकर में शरण लेनी पड़ी थी.

इसी तरह अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर न्यूयॉर्क सिटी में शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रहे जहां हजारों लोग पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों और उद्यानों में उतर आए. वहीं पुलिस ने रात आठ बजे से कर्फ्यू लगाने के फैसले को वापस ले लिया है जिसके चलते पिछले कई दिनों से पुलिस और जनता आमने-सामने हो रही थी.

LIVE TV

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के समूह मैनहेट्टन और ब्रुकलिन में मार्च करते रहे और इस दौरान पुलिस उन पर नजर रखती रही लेकिन उसने किसी को हाथ नहीं लगाए.

शनिवार को मैनहेट्टन में प्रदर्शनों के दौरान स्वयंसेवियों ने प्रदर्शनकारियों को चिलचिलाती धूप से राहत दिलाने के लिए नाश्ता, प्राथमिक उपचार किट और पानी की बोतलें बांटी. वहीं हजारों लोगों ने ब्रुकलिन पुल को पार किया और लोअर मैनहेट्टन पहुंचे जहां अन्य समूहों के साथ मिलकर वे फोली स्कॉयर और वाशिंगटन स्कॉयर पार्क जैसे स्थानों पर एकत्र हुए.

वहीं, मुख्य शहर से दूर, पुलिस ने सभी के लिए अवरोधक लगाए लेकिन टाइम्स स्‍क्‍वॉयर को वाहनों एवं पैदल यात्रियों के लिए बंद रखा. कर्फ्यू हटने के बाद, प्रदर्शनकारियों के बड़े समूह ने एफडीआर ड्राइव पर मार्च किया जिसके चलते पुलिस को सड़क मार्ग एक तरफ से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100