छतरपुर। शराब के नशे में कोई कुछ भी कर सकता है। एक ऐसा ही नजारा छतरपुर जिले में सामने आया है। यहां पर एक शराबी का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यहां शराब पीने के बाद शराब दुकान के सामने ही बरसते पानी में डांस करने लगा। यह नजारा शहर के सिटी कोतवाली थाने के बस स्टैंड नंबर दो पर स्थित शराब दुकान के सामने का बताया जा रहा है।