-पन्ना की ओर से आ रहे शराब के नशे में धुत तेजरफ्तार पिकप क्र एम पी 35 जी ए 1079 के चालक पुष्पेंद्र यादव ने बमीठा से चंद्रनगर की तरफ जा रहे दो बाईक सवारों को मारी टक्कर बाईक सवार धर्मेन्द्र नायक उम्र 25 साल चंद्रनगर, राजकुमार यादव उम्र 28 साल पड़हरा जिला पन्ना , अजय विश्वकर्मा उम्र 24 साल चंद्रनगर , ब्रजेश यादव म 28 साल बामारी घायल सभी घायलों को बमीठा स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा घटनाबमीठा स्वास्थ्य केंद्र के पास मंदिर के पास पन्ना रोड की पुलिस ने तत्काल मोके पर जा कर चारो घायलो को जिला अस्पताल भेजाघटना शाम 4 बजे करीब की है।
शराब के नशे धुत पिकप चालक ने दो बाइको को मारी टक्कर चार लोग घायल दो की हालत गंभीर
