रायसेन ग्राम जामगढ़ थाना बरेली दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहां एक मासूम 7 सात साल लड़की को जिंदा जलाया अपने साले की लडकी को आरोपी रामु राठौर अपनी पत्नी को लेने आया था वहां उसके साले आरोपी पत्नी को ले जाने से मना कर दिया उसके विवाद के चलते की उसके सात लडकी को झोपड़ी में आग लगा दी जिससे उसकी 7 साल की पुत्री झोपड़ी में जिंदा जल जलकर खाक हो गई रविवार रात की घटना , जीजा साले में चल रही थी पुरानी रंजिश जीजा ने साले के घर जामगढ़ में लड़की को खेत बने झोपड़ी में आग लगा दी आसपास खेतो में रखवाली कर रहै लोगो ने शोर मचाया ओर आरोपी को पकड़ा मासूम की ज्यादा जलने से हुई मौत बरेली पुलिस ने आरोपी रामू राठौर को किया गिरफ्तार।कमलेश सिंह पटेल एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी मुकेश राठौर नरसिंहगढ़ ब्यावरा का रहने वाला है वह अपनी पत्नी को लेने जामगढ़ आया था जहां उसकी पत्नी को साले नहीं भेजने पर गुस्से के कारण उसकी झोपड़ी में आग लगा दी जिस की 7 साल की लड़की की मृत्यु हो गई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जामगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते जीजा ने साले की झोपड़ी में लगाई आग 7 साल की लड़की जिंदा जली, हुई मौत।


