Thursday, July 3, 2025
HomestatesChhattisgarhDussehra interesting ancient story not ravan sahastrabahu burnt in sihawa dhamtari news...

Dussehra interesting ancient story not ravan sahastrabahu burnt in sihawa dhamtari news mpns

धमतरी. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ग्रामीण इलाके सिहावा (Sihawa) में दशहरा अनोखे तरीके से मनाया जाता है. धमतरी (Dhamtari) जिले के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में रावण का नहीं, बल्कि सहस्त्रबाहु का वध होता है. उसका मिट्टी का नग्न पुतला बनाया जाता है. इस दौरान पुलिस चांदमारी करती है. महिलाओं का इस पुतले को देखना वर्जित है. सैकड़ों साल पुरानी इस परंपरा को देखने हर साल हजारों की संख्या में लोग आते हैं. खास बात ये भी है कि यहां सहस्त्रबाहु का वध दशमी पर नहीं, बल्कि एकादशी पर किया जाता है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय से सिहावा करीब 70 किमी दूर बसा है. ओडिशा राज्य की सीमा से लगे इस इलाके की पहचान श्रृंगी ऋषि, सप्त ऋषियों के आश्रम, जंगल और महानदी के उद्गम स्थान से है. ये अनोखा दशहरा भी सिहावा को अलग पहचान देता है. सिहावा के शीतला मंदिर का पुजारी माता के खड्ग से सहस्त्रबाहु का वध करता है. शीतला माता मंदिर के पुजारी तुकाराम और स्थानीय लोगों ने बताया कि ये परंपरा सदियों से चली आ रही है.

ये है इससे जुड़ी पौराणिक कहानी

जानकार इस अनोखी परंपरा के पीछे पौराणिक कहानी का हवाला देते हैं. कहानी के मुताबिक- जब भगवान श्रीराम ने लंकापति दशानन रावण का वध कर दिया और सीता माता से मिले, तब सीता माता ने उन्हें बताया कि अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ. अभी आपको सहस्त्रबाहु का भी वध करना है. तब भगवान राम ने सहस्त्रबाहु पर सेना सहित आक्रमण किया. लेकिन, ब्रहमा से मिले वरदान के कारण श्रीराम उसका वध नहीं कर सके. सहस्त्रबाहु ने मर्यादा तोड़ते हुए सीता माता के सामने अपने वस्त्र खोल दिए और नग्न हो गया. तब सीता माता ने कालिका का रूप धारण कर अपने खड्ग से महिरावण का वध किया था. इसी वजह से सिहावा में भी नग्न सहस्त्रबाहु का वध होता है.

हजारों लोग होते हैं शामिल

सिहावा के इस उत्सव में आसपास के गांव से हजारों लोग शामिल होते हैं. इनमें ओडिशा राज्य के लोग भी होते हैं. सिहावा के दशहरा में पुलिस की भी अहम भूमिका रहती है. जब शीतला मंदिर से पुजारी खड्ग लेकर निकलते हैं तो पहले पूरे गांव का भ्रमण करते हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी चलते हैं. सारे लोग सिहावा के थाने में जाते हैं. वहां पुलिस अपनी बंदूक से चांदमारी करती है. उसके बाद ही पुजारी खड्ग लेकर नग्न सहस्त्रबाहु का वध करने आगे बढ़ते हैं. चूंकि, पुतला नग्न होता है, इसलिए महिलाओं का देखना वर्जित है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100