खंडवा, मध्य प्रदेश: पवित्र श्रावण माह में श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों से भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हैं। इसी क्रम में, मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित चतुर्थ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में ई-आराधना की सुविधा भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई वेबसाइट shriomkareshwar.org के माध्यम से भक्त अब घर बैठे ही भगवान की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान कर पा रहे हैं।
सावन के पहले सोमवार को 2925 टिकट ऑनलाइन बुक हुए, जिससे श्रद्धालुओं ने ई-आराधना का लाभ उठाया। इस पहल से मंदिर ट्रस्ट की आय में भी वृद्धि हुई है, जहाँ सावन माह की शुरुआत में ऑनलाइन टिकट बुकिंग से कुल 8.77 लाख रुपये का दान प्राप्त हुआ है।
ई-आराधना के तहत पंचामृत पूजन, लघु रुद्राभिषेक, नवग्रह शांति जाप पूजन, जलाभिषेक, पार्थेश्वर पूजन, कालसर्प दोष पूजा, महामृत्युंजय जाप और श्री चिंतामणि पार्थेश्वर पूजन जैसी विभिन्न वैदिक पूजाएं शामिल हैं। इसके अलावा, यजमानों के लिए विश्रामालय में रुकने हेतु ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। वेबसाइट शुरू होने के बाद से अब तक 1,45,677 लोग शीघ्र दर्शन के लिए टिकट प्राप्त कर चुके हैं।
यह सुविधा उन भक्तों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो ओंकारेश्वर नहीं पहुंच सकते, जिससे वे दूर बैठे भी भगवान ओंकारेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।