Published By Garima Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हम सभी खुश हैं क्योंकि हाफ टी-शर्ट और सैंडो का मौसम नजदीक है। अब हम अपने सभी सेक्सी टॉप और टी-शर्ट कैरी कर सकेंगे। लेकिन अगर आप यह सोचकर परेशान हैं कि अंडरआर्म्स की डार्कनेस कैसे दूर की जाएगी क्योंकि आपके पास घरेलू नुस्खे ट्राई करने का वक्त नहीं है…ऐसा सोचकर परेशान ना हों। हम यहां आपके लिए लाए हैं उन चार खास असेंशियल ऑइल्स की डिटेल्स जिन्हें रात को लगाकर सोने से ही आपकी आर्मपिट निखर जाएंगी…
बादाम का तेल (Almond Oil)
विटमिन-ई से भरपूर बादाम का तेल हमारी स्किन के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है। इसकी मद्धम-मद्धम मीठी खुशबू मन को बहुत सुकून देती है। बादाम के तेल में भरपूर पोषक तत्व होते हैं। मात्र 4 बूंद बादाम का तेल पूरे चेहरे-गर्दन और हाथों पर मसाज के लिए काफी होता है। अगर आप रेग्युलर बेसिस पर इस तेल से मसाज करेंगे तो यकीन मानिए कि कुछ ही दिन बाद आपके लिए 4 बूंद बादाम का तेल काफी होगा।
-वाइटनिंग के लिए: बादाम के तेल में स्किन वाइनिंग एजेंट्स होते हैं। साथ ही यह नैचरल ब्लीच एजेंट्स से भी भरपूर होता है। रात को सोने से पहले हथेली पर दो बूंद बादाम का तेल लेकर आर्मपिट में लगाएं और हल्के हाथों से कम से कम 5 मिनट मसाज करें। फिर सो जाएं। अगर आपको मसाज के बाद भी स्किन पर ऑइली फील आए तो आप कॉटन हैंकी से आर्मपिट साफ कर सकती हैं। ध्यान रखें यह हैंकी आर्मपिट में रगड़ना नहीं है।

बादाम का तेल दूर करे बगल का कालापन
टी-ट्री ऑइल (Tea Tree Oil)
पहले ही बता दें कि अगर आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसेटिव है तो आप टी-ट्री ऑइल को अप्लाई ना करें। क्योंकि यह आपके लिए बर्निंग का कारण बन सकता है। जबकि सामान्य स्किन वाले ब्यूटी लवर्स अपनी स्किन पर टी-ट्री ऑइल अप्लाई करने के लिए इसे रोज वॉटर के साथ मिलाकर डायल्यूट कर लें।
यह भी पढ़ें: Underarms Whitening: हर दिन 10 मिनट करें इन 3 में से कोई 1 काम पाएं गोरी अंडरआर्म्स
-आप एक चम्मच गुलाबजल में 4 ड्रॉप टी-ट्री ऑइल मिक्स करें। तैयार सलूशन को कॉटन की मदद से अंडरआर्म्स की स्किन पर लगाएं और प्राकृतिक तौर पर सूखने के लिए छोड़ दें। यह फॉर्म्यूला आपको हर रात सोने से पहले अप्लाई करना है। कुछ ही दिनों में आपको अपने मनमुताबिक रिजल्ट देखने को मिलेगा।

बगल का कालापन दूर करता है टी-ट्री ऑइल
यह भी पढ़ें: आलसी लड़कों और लड़कियों के लिए हैं ये खास ब्यूटी टिप्स
सूरजमुखी का तेल (Sunflower Oil)
सनफ्लॉवर ऑइल का नाम देखकर आप हैरान हो सकते हैं। लेकिन यह वाकई अंडरआर्म्स की डार्कनेस को दूर करने का काम करता है। आप सूरजमुखी के तेल की 3 से 4 बूंदे लेकर आर्मपिट में 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद जरूरी लगे तो कॉटन के हैंकी से स्किन साफ कर लें। यह नुस्खा भी आपको रात के वक्त ही अप्लाई करना है। ताकि इस ऑइल को लगातार कई घंटे आपकी स्किन पर बिना स्वेटिंग के काम करने का मौका मिले और आप बेहतर रिजल्ट पा सकें।

सूरजमुखी के तेल से पाएं निखरी अंडरआर्म्स
कोकोनट ऑइल (Coconut Oil)
नारियल का तेल हमारी स्किन को ना केवल फेयर बनाने का काम करता है बल्कि यह ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसेटिव है तो आपको कोकोनट ऑइल से अपने अंडरआर्म्स की हर रात सोने से पहले मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने पर आपको अंडरआर्म्स का फेयर कलर मिलेगा। साथ ही पसीने के कारण होनेवाली स्मेल, इचिंग और नमनेस से भी मुक्ति मिलेगी। ध्यान रखें कि आपको कोकोनट एक्स्ट्रा वर्जिन ऑइल का उपयोग करना है।
यह भी पढ़ें: फरवरी-मार्च में बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी लगाती हैं ये होममेड ब्यूटी लोशन
यह भी पढ़ें:लड़कों के गाल यूथफुल बनाते हैं ये 2 बेहद आसान योग
Source link