https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home Uncategorized Face Mask And Maskne: मास्क के कारण हो रहे हैं एक्ने और रैशेज? ऐसे मिलेगा छुटकारा – wearing mask can irritate your face skin and may cause of achne

Face Mask And Maskne: मास्क के कारण हो रहे हैं एक्ने और रैशेज? ऐसे मिलेगा छुटकारा – wearing mask can irritate your face skin and may cause of achne

0

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

Face Mask And Maskne: मास्क के कारण हो रहे हैं एक्ने और रैशेज? ऐसे मिलेगा छुटकाराकोविड-19 से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। क्योंकि यह मास्क हमें और हमारे परिवार को इस संक्रमण से बचाने में बहुत अधिक मददगार साबित हो रहा है। लेकिन गर्मी और उमस के इस मौसम में मास्क पहने रहना किसी सजा से कम नहीं है। इसके कारण घबराहट से लेकर स्किन रैशेज और एक्ने जैसी समस्याएं हो रही हैं। चलिए यहां इनका समाधान जानते हैं…

क्या कहते हैं डर्मेटॉलजिस्ट?

NBT

-डर्मेटॉलजिस्ट्स कहना है कि आपका स्किन टाइप चाहे जो भी अगर आप हर दिन बहुत अधिक समय के लिए मास्क पहनेंगे तो आपको कोई ना कोई दिक्कत जरूर होगी। कुछ लोगों को मास्क पहनने से त्वचा में जलन की समस्या हो सकती है, किसी को रैशेज तो किसी को अपने चेहरे पर बढ़ते हुए एक्ने दिखाई दे सकते हैं।

कोरोना काल में पिएंगे ये 4 ड्रिंक्स तो घट जाएगी इम्युनिटी

क्यों होती है मास्क पहनने से दिक्कत?

NBT

-लगातार लंबे समय तक मास्क पहने रहने के कारण हमारी त्वचा से निकलनेवाला पसीना,ऑइल और बाहरी वातावरण की डस्ट सबकुछ हमारे मास्क में इक्ट्ठा होता रहता है। क्योंकि मास्क त्वचा पर लगा रहता है इस कारण इस मॉइश्चर और डस्ट से जलन और खुजली जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

इन कारणों से बढ़ती है इरिटेशन

NBT

-स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, मार्केट में इस समय जो ज्यादातर मास्क उपलब्ध हैं उनकी फिटिंग प्रॉपर नहीं है। इस कारण उन मास्क को अजस्ट करने के लिए हमें बार-बार उन्हें हाथ लगाना पड़ता है।

-साथ ही पानी पीने, खाना खाने या स्नैक्स लेते वक्त भी हमें बार-बार मास्क को मूव करना पड़ता है। हालांकि ऐसा दिन में कुछ ही बार होता है लेकिन जितनी बार भी हम मास्क को छूते हैं, उतनी बार त्वचा पर खुजली और जलन के चांस बढ़ जाते हैं।

Shopping Tips: खरीदारी के दौरान कोरोना से बचने के लिए इन चीजों को ना लगाएं हाथ!

सांसों से भी बढ़ती है समस्या

NBT

-यह सही है कि अपनी सांसों की सुरक्षा के लिए ही तो हम मास्क पहन रहे हैं। लेकिन सांस लेने से ही हमारे मास्क के अंदर नमी बढ़ती है। साथ ही जब हम बात करते हैं तो मास्क में नमी के साथ ही त्वचा पर इसका फ्रिक्शन भी बढ़ता है। इससे स्किन प्रॉब्लम्स और अधिक बढ़ती हैं।

अब समाधान की बात करते हैं

NBT

-अब तक हमने इस बात पर नजर डाली कि मास्क पहनने के कारण ज्यादार लोगों को गर्मी के मौसम में किस तरह की समस्याएं हो रही हैं। अब यहां इस बारे में जानें कि इन समस्याओं का हल क्या है? क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क तो पहनना ही है, इसे तो हम नहीं छोड़ सकते…

Apocalyptic Virus: अगर ये वायरस आया तो मिटा देगा आधी दुनिया!

ऐसी क्रीम की जरूरत है

NBT

-डर्मेटॉलजिस्ट और स्किन स्पेशलिस्ट्स के अनुसार, मास्क पहनने से पहले हमें अपने चेहरे पर ऐसी क्रीम या मॉइश्चराजर लगाना चाहिए, जिसमें ऐंटिइंफ्लामेंट्री इंग्रीडिऐंट्स हों। इसके लिए आप नियासिनमाइड बेस्ड क्रीम चुन सकते हैं।

-नियासिनमाइड विटमिन-बी का ही एक प्रकार है। यह हमारी स्किन में सेरामाइड का निर्माण करने में सहायता करता है। सेरामाइड स्किन पर किसी भी तरह की दिक्कत को बढ़ने से रोकता है। यह हमारी त्वचा से अतिरिक्त पसीना निकलने से भी रोकता है।

Corona Prevention: हर रोज शरीर के अंदर आ रहा कोरोना, बढ़ने से रोकें

एक्ने की समस्या का समाधान

NBT

-एक्सपर्ट्स के अनुसार, नियासिनमाइड के सहयोग से बननेवाला सेरामाइड एक तरह का प्रोटीन होता है, त्वचा के लिए रक्षा कवच की तरह काम करता है। एक तरफ तो यह बहुत अधिक पसीना आने को रोकता है और दूसरे यह हमारी त्वचा में ऑइल के सीक्रेशन को नियंत्रित करता है।

-त्वचा में कम तेल निकलता है तो इससे त्वचा के अंदर एक्ने पनपने की समस्या से मुक्ति मिलती है। जिन लोगों की स्किन बहुत अधिक सेंसेटिव होती है, उन्हें भी नियासिनमाइड बेस्ड ऑइनमेंट्स का उपयोग करना चाहिए। ताकि गर्मी में मास्क के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं ना बढ़ें।

Coronavirus Updates: मरीजों पर ढीली पड़ रही है कोरोना की पकड़?

मास्क की सफाई है जरूरी

NBT

-अगर आप घर पर कपड़े से तैयार किए गए मास्क या रीयूजेबल मास्क का उपयोग कर रहे हैं तो उसकी सफाई का पूरा ध्यान रखें। आपको हर दिन उस मास्क को धोने के साथ ही सेनिटाइज भी करना होगा। ताकि पसीना, डस्ट और ऑइल जैसी स्किन को नुकसान पहुंचानेवाले कारण आपके मास्क में जमा ना हों।

Coronavirus: सेनिटाइजर उपयोग करने का सही तरीका, लापरवाही से लग सकती है आग

Coronavirus: किस धातु पर कितने दिन जीवित रहता है कोरोना, जानें संक्रमण का समय


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88