छतरपुर। छतरपुर जिले में नकली खाद बनाने वाली एक फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापा मारा।
एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि ओरछा रोड थाना क्षेत्र के खौफ गांव में मिली इस फैक्ट्री में 57 बोरी नकली डीएपी (DAP) खाद, 57 बोरी कच्चा माल और 1000 खाली बोरियां जब्त की गईं।
एसडीएम ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस रैकेट की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- अखिल राठौर, एसडीएम