सरगुजा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मोबाइल गेम की सनक में एक युवक ने खुद अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी बना डाली. उसने खुद अपने कपड़े उतारे, हाथ-पैर में रस्सी बांधी, मुंह में टेप चिपकाया और फोटो घरवालों को भेज दिया. इतना ही नहीं, उसने फोटो के साथ एक मैसेज भी भेजा दिया कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है. उसे जिंदा देखना चाहते हो तो 4 लाख रुपये भेज दो. पुलिस का कहना है कि युवक ने 11 दिसंबर को परिजनों को कॉल किया था.
ऑडियो कॉल आने के बाद परिजन घबरा गए. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की साइबर सेल एक्टिव हो गई. पूरे मामले का खुलासा जब पुलिस ने किया तो हैरान करने वाली बात सामने आई.
खुद बनाई किडनैपिंग की झूठी कहानी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शंकरघाट सोनपुर कला निवासी युवक 10 दिसंबर को अपने घर से निकला, फिर लापता हो गया. ठीक अगले दिन परिजनों को कॉल पर उसे किडनैप होने की जानकारी मिली. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. युवक ने बड़े ही शातिर तरीके से अपने किडनैप होने की साजिश तो रची, लेकिन उससे एक बड़ी गलती हो गई. उसने खुद अपने फोन से घरवालों को कॉल कर दिया. पुलिस ने जब युवक का फोन ट्रेस किया तो उसका लोकेशन बिलासपुर में ही मिला.
लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक होटल में दबिश दी. इसी होटल में युवक छिपा बैठा था और यहीं से उसने अपने घरवालों को फिरौती के लिए धमकी भरा कॉल किया था. पुलिस की मानें तो युवक 10 हजार से ज्यादा रकम लेकर घर से भागा था और होटल में इन्ही पैसों से रह रहा था.
मोबाइल गेम की थी लत
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक PUB-G मोबाइल गेम का शौकीन था. युवक के परिजनों का दावा है कि पहले भी उसने गेम के चक्कर में अपनी बाइक बेच दी थी. पुलिस को युवक ने बताया कि गेम में पैसे लगाकर वो 1 करोड़ कमाना चाहता था. इसलिए उसने किडनैपिंग की पूरी कहानी बनाई.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का मिलेगा लाइव लोकेशन, मिलेगी पल-पल की जानकारी
उसने 4 लाख रुपये की जरूरत थी इसलिए खुद किडनैपिंग की कहानी घरवालों को सुनाई और फिरौती की डिमांड की. फिलहाल, युवक को पकड़कर पुलिस ने घरवालों के हवाले किया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आपके शहर से (सरगुजा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Kidnapping Case, PUBG game













