https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomePoliticsFarooq Abdullah And Central Minister Jitendra Singh Indulge In War Of Words...

Farooq Abdullah And Central Minister Jitendra Singh Indulge In War Of Words Over Pakistan Jammu Kashmir Rs | BJP के जितेंद्र सिंह और फारूक अब्दुल्ला में तू तू मैं मैं, जानिए क्या है माजरा



केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. एक तरफ जहां जितेन्द्र सिंह ने कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों पर स्वार्थी और सत्ता का लालची होने का आरोप लगाया. तो दूसरी तरफ फारूख अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्री के कामकाज पर ही सवाल खड़ा कर दिया और उन्हें पाकिस्तानी करार दे दिया.

जितेंद्र सिंह ने PDP और NCP को सत्ता का लोभी होने और पाकिस्तान का हितैषी होने का आरोप लगाया. इसके जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने उनसे इस बात के सबूत मांगे और उन्हें झूठ बोलकर सत्ता में आने वाला कह दिया.

क्या कहा था जितेंद्र सिंह ने?

जितेंद्र सिंह ने अपने एक बयान में जम्मू कश्मीर के नेताओं पर सत्ता का लोभी होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि- ‘मैं ये पहले भी कह चुका हूं कि दशकों से कश्मीर के राजनेताओं की ये मनोवृति रही है कि जब वो सत्ता में होते हैं तो कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हैं. औोर जैसे ही सत्ता से बाहर होते हैं कश्मीर की पहचान पर सवाल खड़ा करने लगते हैं और उन्हें पाकिस्तान और वहां की सरकार का सकारात्मक रुख दिखने लगता है.’

अपने इस आरोप में सिंह ने सिर्फ PDP को ही नहीं बल्कि NCP पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि- ‘ये सिर्फ PDP तक ही सीमित नहीं है. बल्कि NCP ने भी ऐसा ही रुख दिखाया है. अब्दुल्ला जब सीएम थे तब वो केंद्र से शिकायत करते थे कि आखिर पीओके में स्थित आतंकी समूहों को बम से क्यों नहीं उड़ाया जा रहा है? हम सभी को पता है कि आज जब वो सत्ता में नहीं हैं तो क्या कह रहे हैं.’

केंद्रीय मंत्री के इस बयान का जवाब देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने उनके कामकाज पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि- ‘जितेंद्र सिंह के पास है क्या? आखिर वो किस चीज के मंत्री हैं? उन्होंने क्या काम किया है? एक मंत्री पर रहते हुए किसी दूसरे मुद्दे पर बोलते हैं. लेकिन उनके पास दिखाने के लिए भी तो कुछ होना चाहिए. मुझे बताइए कि मैंने कब कहा है कि ‘हम भारतीय नहीं हैं’?

फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जितेंद्र सिंह पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि- ‘ऐसे लोग हैं पाकिस्तानी. जितेंद्र सिंह जैसे, फारूख अब्दुल्ला नहीं है. ये लोग सत्ता में झूठ बोलकर आए हैं.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam