रीवा, मध्य प्रदेश: रीवा जिले में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। जब किसानों ने खाद की कमी के विरोध में प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें कई किसान घायल हो गए।
रीवा और उसके आसपास के इलाकों में किसान पिछले 24 से 48 घंटों से खाद पाने के लिए लंबी कतारों में खड़े थे। करहिया मंडी में सैकड़ों किसान पूरी रात लाइन में जमे रहे। मंगलवार शाम को जब खाद काउंटर बंद कर दिया गया, तो किसान नाराज हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
किसानों के विरोध ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। इस घटना ने एक बार फिर किसानों की समस्याओं को उजागर कर दिया है, जो खेती के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। सरकार और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।