फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आखिरकार रामायण के राम यानी अरुण गोविल के नाम से चल रहे फैक अकाउंट को बंद कर दिया गया. इसके अलावा एक्टर पूरब कोहली के पूरे परिवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
रामायण के राम की अपील का असर, अरुण गोविल का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
रामानंद सागर की रामायण और इस आइकॉनिक शो से जुड़े किरदारों से जुड़ी हर खबर इन दिनों छाई हुई है. पिछले दिनों रामायण में राम का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरुण गोविल के फेक ट्विटर अकाउंट पर खूब बवाल हुआ था. लेकिन अब राहत की बात ये है कि इस फेक अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है.
कैसे पूरब कोहली के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, एक्टर ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली ने कुछ दिनों पहले अपने एक पोस्ट में बताया था कि वे और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हैं. 7 अप्रैल को उन्होंने एक पोस्ट के सहारे अपने फैंस को ये जानकारी दी थी हालांकि 10 अप्रैल को वे इस बीमारी से पूरी तरह से रिकवर हो चुके थे. पूरब ने हाल ही में बताया है कि कैसे उन्होंने इस वायरस के लक्षणों को नोटिस किया था और कैसे वे इस वायरस को हराने में कामयाब रहे.
जाह्नवी कपूर ने ऐश्वर्या राय के गाने पर किया क्लासिकल डांस, फैंस ने की तारीफ
लॉकडाउन की वजह से लोग घर के अंदर कैद रहने को मजबूर हैं. सेलेब्स भी किसी ना किसी तरीके से टाइमपास कर रहे हैं. इस बीच जाह्नवी कपूर ने अपने डांसिंग स्किल्स की झलक दिखाई है. दरअसल, जाह्नवी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने डांस क्लास रूम मिस करने की बात कही है. वीडियो में जाह्नवी ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
लॉकडाउन में डॉगी संग विराट-अनुष्का की मस्ती, शेयर की तस्वीर
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का फैसला किया गया था. स्टार्स भी लॉकडाउन को फॉलो कर रहे हैं और अपने घरों में बंद हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी ऐसे में घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. विराट ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जो उनके फैन्स को काफी पसंद भी आ रही है.
घर पर करण जौहर के बच्चों को हुई बोरियत, सूटकेस पकड़कर बाहर निकलने को तैयार
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सभी स्टार्स अपने-अपने घरों में हैं और घर के काम-काज में हाथ बंटा रहे हैं. किसी के लिए ये लॉकडाउन उपयोगी साबित हो रहा है तो कोई इस दौरान काफी बोर फील कर रहा है. ये लॉकडाउन किसी सेलेब का सबसे अच्छा जा रहा है, तो वो हैं बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर. करण जौहर इन दिनों अपने किड्स संग खूब एंजॉय कर रहे हैं.


