Home states Bundelkhand ललितपुर में पहली कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट , असलम की मौत के...

ललितपुर में पहली कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट , असलम की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि

ललितपुर ।चिकित्सालय में बतौर काउंसलर पद पर तैनात असलम खान की झांसी मेडीकल कॉलेज में संदिग्ध मौत होने के बाद से शहर में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा। हालांकि शनिवार को सुबह मेडीकल कॉलेज से मृतक असलम पठान की कोरोना संक्रमण की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन काफी संजीदा हो गया है। शनिवार को आनन-फानन में बाजार बंद करा दिया गया, तो वहीं प्रशासन ने पूरे नदीपुरा मोहल्ले को सीज कर उसे सेनेटाइज करने के आदेश जारी किये। साथ ही मृतक के परिजनों व जिन लोगों के सम्पर्क में वह आया था, सभी को क्वाटराइन किया जा रहा है। इसके अलावा ऐसे लोगों से जिनके सम्पर्क में असलम पठान आया था, से प्रशासन से अपील की है कि वह सभी सुरक्षा की दृष्टि से अपनी-अपनी जांच अवश्य करायें। डीएम ने की अपील जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि यदि किसी जनपदवासी को यह शंका हो कि वह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी असलम खान, जिनकी मृत्यु के उपरांत उनकी कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आयी है, के सम्पर्क में आया हो, तो कृपया वह अपना नाम कोविड कंट्रोल रूम, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय या जिला चिकित्सालय में दर्ज करा दें, जिससे उसकी सेम्पलिंग कराकर जांच की जा सके।

इनका कहना–  

जिलाधिकारी योगेश शुक्ला का कहना है कि मृतक के पूरे परिवार आसपास निवास करने वाले और मिलने वाले अधिक से अधिक लोगों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी वही जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृतक के संपर्क में आए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को किया जायेगा क्वॉरेंटाइन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version