भोपाल: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण राज्य में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, जून और जुलाई के महीनों में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 275 लोगों की जान गई है। इस आपदा में 1,657 पशुओं की भी मौत हुई है।
सीहोर जिले के भेरू खो वाटरफॉल जैसी जगहों पर हालात ज्यादा गंभीर हैं, जहाँ पिछले 15 दिनों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें हाल ही में बहे दो छात्र भी शामिल हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सरकार ने बताया कि हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं, और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।