श्योपुर, मध्य प्रदेश: विजयपुर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कुंवारी नदी और नालों में अचानक जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। विजयपुर के निचले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। इन विकट हालात से निपटने के लिए SDRF की टीमें भी मुस्तैद रहीं।
जंगल में फंसे बुजुर्ग किसान का सफल रेस्क्यू
इसी दौरान, विजयपुर के सहसराम गांव में अपने मवेशियों को जंगल चराने गए एक बुजुर्ग किसान अचानक नाले में पानी बढ़ने के कारण फंस गए। नाले का पानी लगातार बढ़ने से किसान की जान आफत में पड़ गई थी। जंगल में किसान के फंसे होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा के आदेश पर विजयपुर तहसीलदार और गसवानी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
उन्होंने तत्काल SDRF की टीम को सूचित किया, जो श्योपुर से विजयपुर के सहसराम पहुंची। SDRF की टीम ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और नाव की मदद से बुजुर्ग किसान को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला। तेज बहाव के कारण किसान लगभग 6 घंटे तक अपने मवेशियों के साथ जंगल में ही फंसे रहे थे।