भोपाल, 19 जुलाई 2025 – मध्य प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, और राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई गाँव जलमग्न हो गए हैं और प्रमुख बांध अपनी क्षमता से अधिक भर गए हैं।
ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, सागर, सतना और गुना सहित कुल 16 जिलों को बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट पर रखा गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए शिवपुरी जिले में तो स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, रतलाम, राजगढ़, मऊगंज, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।