भोपाल। कोहरे (Fog) ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। 70 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन है कोहरे के कारण दिल्ली से झांसी के बीच 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत स्पीड से चल रही है। नतीजा यह कि रेल यातायात का अनुशासन पूरी तरह से भंग हो चुका है। कौन सी ट्रेन कितनी लेट होगी और कब तक अपने ठिकानों पर पहुंचेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। कोहरे के कारण रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेनों की शेड्यूलिंग पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। बता दें हजरत निजामुद्दीन से हबीबगंज के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस ने सोमवार को ग्वालियर से झांसी के बीच 103 किमी की दूरी 4.30 घंटे में तय की। आमतौर पर इतने समय में यह दूरी बैलगाड़ी से भी तय जा सकती है। कुल मिलाकर कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार 70 किलोमीटर से घटकर 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई है। इसके कारण यात्री परेशान हैं। रविवार शाम को निजामुद्दीन स्टेशन से चली भोपाल एक्सप्रेस कोहरे के कारण 9.24 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची है। इसके कारण सोमवार शाम को हबीबगंज से चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस को दो घंटे की देरी से रवाना किया गया।
ये ट्रेनें देरी से आईं
12622 तमिलनाडु एक्स. 9 घंटे
12722 दक्षिण एक्स. 7.40 घंटे
12191 श्रीधाम एक्स. 1.17 घंटे
12724 तेलंगाना एक्स. 1.36 घंटे
12716 अमृतसर नांदेड़ एक्स. 14.55 घंटे
12628 कर्नाटका एक्स. 9.17 घंटे
12920 मालवा एक्स. 5.50 घंटे
12156 भोपाल एक्स. 8.53 घंटे
12722 दक्षिण एक्स. 7.40 घंटे