सफारी की अनुमति के लिए वन विभाग जल्द ही जाएगा सुप्रीमकोर्ट।
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतो को नेशनल पार्क के साथ साथ सेसईपुरा इलाके में 180 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जाने बाली देश की पहली चीता सफारी में रखने के लिए चल रही तैयारियों पर सुप्रीम कोर्ट के नए नियम ने ग्रहण लगा दिया है।वन संरक्षण को लेकर हालही में सुप्रीम कोर्ट ने देश में कही भी वन भूमि पर खोले जाने जाने वाले चिड़िया घर या सफारी बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी अनिवार्य किए जाने के आदेश के जारी किया है जिसके बाद सेसईपुरा में विकसित की जाने बाली देश की पहली और इकलौती चीता सफारी के लिए अब वन विभाग अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेने जाएगा ताकि चीता सफारी के काम को जल्द ही शुरू करते हुए इसे पर्यटकों के लिए तैयार किया जा सके।श्योपुर पहुंचे मोहन सरकार के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस मामले में कुनो नेशनल पार्क के अफसरों से बातचीत करते हुए वन विभाग और कुनो नेशनल पार्क के अफसर को जल्द ही सेसईपुरा में 50 करोड़ की राशि से विकसित की जाने बाली चीता सफारी के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएंगी, वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद चीता स्टेट बनने वाले मध्य प्रदेश में देश की पहली चीता सफारी को विकसित किया जा सके और देश की पहली चीता सफारी में घूमने के लिए आने वाले देशी और विदेशी पर्यटको को चीतो का दीदार मिल सके और पर्यटन से इलाके के लोगो को रोजगार मिल सके।


