मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीहोर में बड़ा बयान देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।तृणमूल की कांग्रेस की महिलाओं के प्रति जो भावना है वो संदेश खाली से स्पष्ट हो गई, उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। राहुल गांधी के बारे में कुछ नही कहना इन सबका अस्तित्व खत्म हो चुका है।लोकसभा चुनाव में मेरा मानना है इस बार 400 से अधिक सीटें आ सकती है। अयोध्या के लिए सबसे बड़ा संघर्ष प्रधानमंत्री ने किया और वह पीएम है। इससे पहले उन्होंने गणेश मंदिर में दर्शन किए । इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक गण भी मौजूद रहे।


