ग्वालियर, कंगना रनौत पर प्रतिभा सिंह के विवादित बयान को लेकर बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती,मुझे लगता है कि जिनके खिलाफ वह बोलीं हैं इतनी समर्थ हैं इन बातों का ज़बाब देने के लिए, कि उसको किसी प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है,वह जो लड़ रहीं हैं चुनाव,क्या नाम है उनका कंगना रनौत,उनको किसी प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है महिला शक्ति पर विवादित भाषा का उपयोग किए जाने के सवाल पर उमा भारती ने कहा,ये तो कांग्रेस का चरित्र है महिला विरोधी,उनने महिलाओं के टुकड़े टुकड़े करके भट्टियों में भूना है,आप भूल गए क्या इस बात को ?जब भट्टियों में भूना गया था जब नैना साहनी कांड हुआ था,यहां पर भी जिंदा जला दिया था,और उसमें जो स्वयं यहां के पूर्व मुख्यमंत्री हैं कांग्रेस के,उसमें उनके भाई का सबका हाथ माना गया था,वो कांग्रेस की नेत्री थी,जिसको आग लगा दी गई थी,आग लगा ली थी या आग लगा दी थी वो आज तक नहीं खुल पाया,तो इनका तो चरित्र ही महिला विरोधी है,इसलिए ऐसी बातें बोलेंगे,बाकी वो लड़की जो फिल्मी हीरोइन है,जो खड़ी हुईं हैं,वह सक्षम है अपना बचाव करने में,वह बहुत ताकत से अपना बचाव करती हैं,और वो बोलती बंद कर देती हैं।
बाइट – उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री


