दतिया पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव में भोपाल मुरैना और ग्वालियर से भाजपा सर्वे में नाम आने पर दतिया नगर के व्यापारी समाजसेवी अन्य नागरिक जनो ने पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर कहा कि आप हमारे दिलों में राज करते हैं दतिया के लाडले हो अपने दतिया का विकास कराया है आप हमेशा दतिया रहे और दतिया से ही चुनाव लड़े दतिया के अलावा कहीं बाहर नहीं जाएं ना कहीं बाहर से चुनाव लड़े सभी व्यापारियों और आम जनों ने बड़ी दुखी मन होकर अपनी बात कही पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा दतिया के नागरिकों का आशीर्वाद मुझ पर सदा बना रहे मैं हमेशा आपके साथ हूं जीवन की अंतिम सांस तक आपके साथ रहूंगा बस आप सभी का आशीर्वाद बना रहे