नरसिंहपुर: नरसिंहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक स्कूल की शिक्षिका पर उसी स्कूल के एक पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हमले में शिक्षिका लगभग 25 प्रतिशत तक झुलस गई हैं और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सूर्यांश के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे। बताया जा रहा है कि यह घटना 15 अगस्त को हुई एक आपत्तिजनक टिप्पणी का नतीजा है। 15 अगस्त को शिक्षिका ने साड़ी पहनी थी, जिस पर आरोपी ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद शिक्षिका ने आरोपी की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह हमला किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।