हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के सोमाजीगुडा स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा की गई प्रारंभिक मेडिकल जांच में पाया गया कि KCR का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है और शरीर में सोडियम का स्तर कम है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी कर रहे हैं और उनका इलाज जारी है.