मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीती देर रात अज्ञात स्कूटर सवार 4 बदमाशों ने जमकर किया तांडव किया। अज्ञात बदमाशों ने एक कॉलोनी में सड़क पर खड़े वाहनों पर पथराव करके उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया और उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ताकि उन्हें गिरफ्तार करके हवालात में पहुंचाया जा सके।
ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र स्थित गोवर्धन कॉलोनी में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर तांडव किया। अज्ञात बदमाशों की संख्या चार बताई गई और वे एक स्कूटर पर सवार थे। बताया गया है बदमाशों ने बैखौफ होकर कॉलोनी में सड़क पर खड़े वाहनों को पथराव करके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक स्कूटर पर सवार होकर चार बदमाश कॉलोनी में आते हैं, जिनमें से एक नकाबपोश है और अन्य के चेहरे खुले हुए है।
घटना के दौरान एक बदमाश स्कूटर ड्राइव करता हुआ आता है और अन्य बदमाश बैखौफ होकर गाड़ियों पर पथराव करके एक के बाद एक गाड़ियों के कांच चकनाचूर करके हुए भाग निकलते हैं। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह लगी। जब वे अपने घर से बाहर निकले। स्थानीय लोगों ने देखा कि सड़क पर खड़ी उनकी गाड़ियों के कांच टूटे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें अज्ञात स्कूटर सवार बदमाश देर रात गाड़ियों में तोड़फोड़ करके हुए नजर आए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गोला का मंदिर थाने में अपना शिकायती आवेदन दिया है साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए हैं। सीएसपी रोबिन जैन के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद जो भी तथ्य आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
बाइट – रोबिन जैन सीएसपी ग्वालियर


