उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मुफ्त राशन वितरण आज यानी 10 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा।
इस वितरण में:अंत्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किलो राशन मिलेगा, जिसमें 14 किलो गेहूँ और 21 किलो चावल शामिल होगा।
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूँ और 3 किलो चावल मिलेगा।जिन जिलों में मक्का की खरीद की गई है, वहाँ कार्डधारकों को गेहूँ और चावल के साथ मक्का भी मुफ्त दिया जाएगा। हालांकि, मक्का दिए जाने पर चावल की मात्रा कम कर दी जाएगी।