हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्स ने करवा चौथ का त्योहार पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया।इस बार भी अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ का जश्न मनाया गया, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।
वहीं, जल्द माँ बनने वाली (Mom to be) अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के साथ व्रत खोलते हुए अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी विदेश में करवा चौथ मनाया। उन्होंने सिर पर लाल दुपट्टा ओढ़े और हाथों में चूड़ियां पहने अपने पति निक जोनस के साथ की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।