केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इथेनॉल विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इथेनॉल का इस्तेमाल किसानों के फायदे के लिए एक प्रयोग था और वह कोई ‘दलाल’ नहीं हैं। उन्होंने साफ किया कि वह यह सब पैसों के लिए नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उनका दिमाग हर महीने 200 करोड़ रुपये कमाता है और उन्हें पैसे की कोई कमी नहीं है।
गडकरी ने कहा कि वह ऐसे विवादों में नहीं पड़ते और उनका स्तर इतना नीचे नहीं गिरता। उन्होंने इस पूरे विवाद को सोशल मीडिया की देन बताया और कहा कि कुछ नेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाने की कला जानते हैं।