नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच (Head Coach) गौतम गंभीर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा राजनेता मनोज तिवारी ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। तिवारी ने दावा किया है कि गंभीर के टीम इंडिया की कमान संभालते ही कई बड़े खिलाड़ियों को संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मनोज तिवारी ने अपने एक बयान में सीधे तौर पर गौतम गंभीर को निशाने पर लेते हुए कहा:”गंभीर ने आर. अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को रिटायर होने के लिए मजबूर किया।”‘
गंभीर ने कल्चर बर्बाद किया’तिवारी ने आगे गंभीर के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने “टीम इंडिया के कल्चर को बर्बाद कर दिया” है।उनका आरोप है कि जब से गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला है, तब से टीम में कई विवाद हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि “जो चीजें हो रही हैं वो भारतीय क्रिकेट के लिए सही नहीं हैं।”
तिवारी ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही आर. अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।मनोज तिवारी का यह बयान भारतीय क्रिकेट जगत में एक बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है, क्योंकि यह सीधे तौर पर टीम इंडिया के नए कोचिंग सेटअप और उसके प्रभाव पर सवाल उठाता है।


