रांची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया के होटल में जश्न का माहौल था, लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसने टीम के अंदरूनी समीकरणों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।जश्न के दौरान टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच काफी देर तक गंभीर बातचीत होती दिखी। वहीं दूसरी तरफ, टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने reportedly जश्न में शामिल होने से इनकार कर दिया।वीडियो में कोहली अपने फोन में व्यस्त नजर आते हैं और कोच गंभीर के पास से गुजरने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देते। इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।कुछ फैंस ने इसे खिलाड़ियों के बीच चल रहे कथित तनाव से जोड़कर देखा, जबकि कई लोगों ने इसे कोहली के व्यस्त होने का सामान्य मामला बताया। हालांकि इन घटनाओं की आधिकारिक पुष्टि टीम प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है।इसी बीच, खबर है कि बीसीसीआई ने स्थिति स्पष्ट करने और माहौल सामान्य करने के लिए रायपुर में दूसरे वनडे से पहले एक अहम बैठक बुलाई है।इस बैठक में हेड कोच गौतम गंभीर, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।बोर्ड का मानना है कि टीम के माहौल को लेकर चल रही अटकलों को खत्म करना जरूरी है, ताकि आगामी मैचों पर इसका असर न पड़े।
गंभीर-रोहित की ‘गंभीर बातचीत’ और कोहली का जश्न से इनकार… बीसीसीआई ने बुलाई बैठक


