बुरहानपुर – पुलिस ने जुए के एक बड़े अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए लाखों रुपये का जुआ पकड़ा है। इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से 20 वाहन भी जब्त किए गए हैं, जबकि 20 से अधिक आरोपी भागने में कामयाब रहे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस द्वारा की गई। थाना प्रभारी कमल पवार ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी और इस बड़ी सफलता को अंजाम दिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।