रीवा, मध्य प्रदेश: रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोर्गी गांव में शुक्रवार-शनिवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गाजी मियां की मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया। मजार पर तोड़फोड़ करने के बाद वहाँ एक धार्मिक झंडा भी लगा दिया गया था।
शनिवार सुबह जब मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मजार की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया।फिलहाल, गांव में शांति बनी हुई है और पुलिस ने मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा है कि वह मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।