राजकोट, भारत: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद, गिल ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए दमदार शतक जड़ दिया है।
गिल ने 209 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाकर नाबाद हैं। उनकी इस मैराथन पारी में 12 चौके शामिल हैं, जो उनकी बेहतरीन टाइमिंग और क्लास को दर्शाते हैं। खबर लिखे जाने तक, गिल के साथ अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं, जो भारत को एक बड़े स्कोर की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह लगातार दूसरा टेस्ट शतक है, जो गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी क्षमता और दबाव में प्रदर्शन करने की काबिलियत को दर्शाता है। उनकी यह पारी भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा रही है।