नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के देवास में स्थित बैंक नोट प्रेस में सुपरवाइज़र, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 111 पदों पर वैकेंसी निकाली है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2023 है। आप आधिकारिक वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com/en/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2023 है। भारतीय कपास निगम लिमिटेड ने जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के 93 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2023 है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्केल I) की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 को शुरू होगी और 21 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सुपरवाइज़र, मेंटेनर, अकाउंट्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, वे 31 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।


